संदेश

लम्हों

 दिल में छुपाकर रखा है " रीना " ने  उन लम्हों को, जो अक्सर ख्यालों में तेरे साथ जिए है मैंने !!

कमी

"कमी"   शायद मुझे में ही कोई कमी रही होगी  जो मेरे अपने "रीना" साथ खुश नहीं हैं ।

बरसात

"बरसात" जब जब भी "रीना" यह बरसात आती है,  तेरी यादों को अपने साथ ले आती है। 

तिरंगा

 " तिरंगा " यह मेरी आन है , यह मेरी शान है, यह तिरंगा ही मेरी पहचान है,  कभी भी नहीं  झुकने देगी " रीना " इसको , मेरे भारत देश का यह सम्मान है। 

ख़्वाहिश

       " ख्वाहिश " हकीकत से बहुत दूर है ख्वाहिशे " रीना " की फिर भी ख्वाहिश  है , कि इक ख़्वाब हकीकत हो जाये।

अज़नबी

        "   अजनबी " पूछने की मोहल्लत ही नही दी उसने, वो बदलता गया , हम अजनबी होते गये ।

वक्त

           " वक्त " जो तेरे बगैर काटा है वक़्त "रीना" ने उस वक़्त का तुम्हें कैसे हिसाब दूँ ।

वक्त

                " वक्त " तुझ से नहीं तेरे वक्त से नाराज हूँ जो तुझे "रीना" के  लिए कभी मिला ही नहीं ।

दीवाना

          " दीवाना " अजीब सा था वो दीवाना, जो मुझको बदल कर खुद भी बदल गया ।

मशहूर

       " मशहूर " अब तो तेरे शहर में इस कदर मशहूर हो गये हैं हम, हर शख्स पूछता है ' वो कौन है '।