संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
यकीन करो  , आज इस कदर याद आ रहे हो तुम, जिस कदर तुमने भुला रखा है मुझे ।
एक वो भी वक्त था जब तेरी बातें खत्म नहीं होती थी, और आज यह हालात है कि तेरे पास वक्त ही नहीं 'रीना ' से  बात करने के लिए ।
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में ।
सोचते थे कि हम भी नजर अंदाज करेगे उसको उसी की तरह , पर नहीं कर सकते यह जुल्म क्योंकि इसका दर्द हम जानते हैं ।
चित्र
रिश्तों में झुकना कोई अजीब बात नहीं,                                                         सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
माना की कुछ दूरियाँ बढ सी गई हैं आजकल हमारे बीच,  लेकिन तेरे हिस्से का वक्त  'रीना 'का आज भी तन्हा गुजरता है ।
उम्र तो खैर अपनी मंजिले तय कर ही रही है, मगर यह दिल जहाँ ठहरा था,आज भी वहीं है।
तुमने ही बदले हैं सिलसिले अपनी वफ़ाओ के, वरना हमें तो आज भी तुम से अज़ीज़ कोई नही।
ना जाने कैसा सवाल पूछ रहा है, वो मुझसे दूर होकर मेरा हाल पूछ रहा है ।
तुझे पा ना सके फिर भी सारी जिंदगी तुझे मोहब्बत करेगे, ये जरुरी तो नहीं जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये ।
मेरी मैया,कुछ इस कदर खोई हूँ तेरे ख्यालो में , कोई वक्‍त भी पुछता है तो तेरा नाम बता देती हूँ ।
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|
कितनी अजीब सी बात है कि दुरियांँ ही सिखाती है , नजदियाँ क्या होती है ।
तुमसे बात किये बिना 'रीना' ज़िन्दगी भर रह सकती है, लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही ।
नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,  महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है।
अब तो इन आँखों से भी जलन होती है मुझे , खुली हों तो तलाश तेरी,  बंद हों तो ख्वाब तेरे ।
Bahut kuch socha tha tumse milkar batane ko, par suna nahi paye tumse hum aapne afsaane ko, Najre bi na mila paye tumse toh hum, Reena kahe dil ki baat toh ek taraf rahi sunane ko.
तुम्हे हक़ है अपनी ज़िंदगी जैसे चाहे जियो तुम, बस ज़रा एक पल क लिए सोचना मेरी ज़िंदगी हो तुम।
जिसने बस त्याग ही त्याग किए , जो बस दूसरों के लिए जिए , फिर क्यों उसको धिक्कार दो, उसे जीने का अधिकार दो ।
इंतज़ार तो हम भी किया करते हैं, आपसे मिलने की आस किया करते हैं, मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही, हम तो आपको सांसो से याद करते हैं ।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा ।
Reena के चाहने वाले तो बहुत हैं तेरे शहर में , पर इबादत करने वाले सिर्फ तुम ही हो ।
ढलने को आई शाम तो डर सताने लगा , कहीं फिर तेरी यादों की सुबह न हो जाए ।
आओ आज मिल कर गिले- शिकवे मिटा दें, होली का त्यौहार है सबको गले लगा लें ।