संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
ये आँखें हैं जो तुम्हारी ,  किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत हैं,  कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो शायर हो जाए ।
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं , हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर।
तकलीफ हो तो भी मुस्कुरा लेते है आजकल हम, अब तो दर्द ही इस दिल का मरहम्म हो गया है।
आज ना जाने क्यों  'रीना ' का दिल उदास है , इस दिल को आ रही फिर तेरी याद है ।
क्यों हर पल इस दिल को याद आते हो,  रातों को ख्याबों में आकर हमें जगाते हो,  दावा तो करते हो  हमसे इश्क़ करने का,  पर ' रीना' के खामोश लफजों को समझ नहीं पाते हो  ।
लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना, कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना, पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना, बहुत दर्द सहकर सीखा है हम ने मुस्कुराना।
किसी भी चीज़ की कमी नहीं है मुझको , फिर भी तबीयत तेरे बगैर उदास रहती है ।
खामोशियों के बादल कुछ इस कदर बरसे, हम उनको और वो हमें देखने को तरसे ।
हमारा अंदाज़ कुछ ऐसा है कि हम रस बरसाते है , मगर जब हम चुप रहते है तोह लोग तरस जाते है ।
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं ,  सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है , दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को , मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है।
सब कुछ है ' रीना ' की जिंदगी में  , फिर भी बहुत कुछ अधूरा है  तेरे बिना ।
जिनके महाकाल से  रिश्ते गहरे होते हैं, उनके आज और कल दोनों  सुनहरे होते हैं ।
जब तेज हवाएँ चलती है, तो याद तुम्हारी याद है, मौसम है बारिश  का, और ' रीना ' को याद तुम्हारी आती है  ।
इससे बड़ा ओर क्या सादापन होगा मेरी महोबत का , उसने वादा किया लौट आने का और हमनें यकीन कर लिया ।
Door hai toh kya hua, DIL ke tu mere pass hai , Mil na sake toh kya hua, Milne ke ek aas toh hai.
तुम हो तो साँस ले रहें हैं हम भी,  तुम हो तो ज़िन्दगी, ज़िन्दगी है मेरी 😊
सोचते थे कि हम भी नजरअंदाज करेगे उसको उसी की तरह , पर नहीं कर सकते यह जुल्म क्योंकि इसका दर्द हम जानते हैं ।
ये आँखें हैं जो तुम्हारी, किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत है,  कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो शायर हो जाए।
तेरे बिना इक पल तो गुजरता नहीं , Reena  की जिंदगी क्या खाक  गुजरेगी ।
मेरे सारे सवाल होंठों पर ही रह जाते हैं, और तुम सारे जवाब आँखों से दे जाते हो ।
नजरों से तो दूर कर  लेगी  तुमको , पर दिल से कैसे दूर कर पाएगी  'रीना'।
सफर और भी खूबसूरत हो जाता है, जब 'रीना 'का हमसफर उसके साथ होता है ।
सफर और भी खूबसूरत हो जाता है, जब 'रीना 'का हमसफर उसके साथ होता है ।
आज ना जाने क्यों  'रीना ' का दिल उदास है , इस दिल को आ रही फिर तेरी याद है ।
उम्र बिना रुके सफर  कर  रही  है, और हम ख़्वाहिशें लेकर  वंही खड़े  है |
तुझे याद करना न करना अब रीना के बस में कहाँ, दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की ।