संदेश

अफसाना

 बहुत कुछ सोचा था तुमसे मिलकर बताने को, पर सुना नही पाये तुमसे हम अपने अफ़साने को, नजरें भी ना मिला पाये तुमसे तो हम, " रीना  " कहे दिल की बात तो इक तरफ रही सुनाने को।

नज़रअंदाज

सोचते थे कि हम भी नजरअंदाज करेगे उसको उसी की तरह , पर "रीना" हीं कर सकते यह जुल्म क्योंकि इसका दर्द हम जानते हैं ।

बेवफाई

" बेवफाई " तेरी बेवफाई से वाकिफ़ ना थे हम,  वरना यूँ तुमसे दिल लगाने की गुस्ताखी ना करते ।

प्यार

 साल बदल गया तो क्या हुआ, वही तुम और वही हम है , वही " रीना " का प्यार तुम्हारे लिए ।

कदर

  कुछ इस कदर अच्छा लगने लगा है तू हमको , कि अच्छे अच्छे भी भूलने लगे है अब तो "रीना" को।

बिछुड़

ये यादें क्यों नही बिछुड़  जाती ,             "रीना" लोग तो पल में बिछुड़ जाते है ।

खुशबू

  " खुशबू"  कुछ लोग खुशबू की तरह होते है "रीना"  रोज महसूस तो होते है  पर दिखाई नहीं देते।

चाहत

अजीब सी चाहत है इस दिल की भी,  ' रीना ' तुझे देख कर फिर , देखने को जी चाहता है ।

यादें

 भूल जाये पर "रीना"  किसको  तुमको या तुम्हारी यादों को।

पल

 जब तुम साथ होते हो तो वक़्त पल में गुजर जाता है, और जब दूर होते हो 'रीना' को पल भी घंटों सा लगता है ।